You are currently viewing Lithium: राजस्थान के इस शहर में मिला लिथियम का भंडार, चीन पर कम हो जाएगी भारत की निर्भरता!
Lithium

Lithium: राजस्थान के इस शहर में मिला लिथियम का भंडार, चीन पर कम हो जाएगी भारत की निर्भरता!

राजस्थान में Lithium का खजाना मिला है और इसका माना जाता है कि यह देश की कुल मांग का 80 प्रतिशत पूरा कर सकता है। यह लिथियम नागौर जिले के ड़ेगाना क्षेत्र में पाया गया है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने ड़ेगाना में लिथियम की खोज की है। यहाँ लिथियम की क्षमता जम्मू-कश्मीर से भी अधिक है।

नगौर में लिथियम का अद्भुत भंडार मिला है जिसकी मात्रा भारत की कुल मांग का 80 प्रतिशत पूरा कर सकती है, इसका दावा भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने किया है। यह खोज लिथियम के लिए चीन पर भारत की निर्भरता को कम करने में बहुत कारगर साबित हो सकती है। यह भंडार देश में अब तक का सबसे बड़ा लिथियम भंडार है।

इससे जुड़ी क्षेत्र में उम्मीद की लहर दौड़ पड़ी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की लागत में लिथियम के भंडार और उत्पादन से भारी कमी आने का अनुमान है। यह ईवी व्हीकल के बजार और इसके ग्राहकों को आने वाले समय में सीधा फायदा पहुंचाएगा। राजस्थान के साथ साथ लिथियम की खोज जम्मू-कश्मीर, मेघालय, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी जारी है।

ये भी पढ़े:- Electric scooter VS Petrol Scooter | इलेक्ट्रिक लें या पेट्रोल स्कूटर, पहले समझ लें दोनों का गणित, नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा।

EV Charging Station कैसे खोले | EV Charging Station Kaise Khole

भारत चीन पर निर्भर Lithium के लिए

लिथियम के लिए भारत अब तक चीन पर डिपेंड है। हालांकि, राजस्थान में Lithium भंडार का पता चलने से यह पॉसिबल है कि चीन का एकाधिकार समाप्त हो जाएगा। लिथियम एक धातु है, जो मोबाइल-लैपटॉप, इलेक्ट्रिक वाहन और अन्य चार्जेबल बैटरी बनाने के लिए उपयोग में आता है। पूरी तरह से भारत Lithium के लिए महंगी विदेशी आपूर्ति पर डिपेंड है। अब डेगाना के आसपास GSI को लिथियम का एक विशाल भंडार मिलने से इसको बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply