You are currently viewing Upcoming Electric Cars in India 2023: अगले साल के अंत तक भारतीय बाजार में आने वाली ये इलेक्ट्रिक कारें
Upcoming Electric Cars in India 2023

Upcoming Electric Cars in India 2023: अगले साल के अंत तक भारतीय बाजार में आने वाली ये इलेक्ट्रिक कारें

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग हाल ही में तेजी से बढ़ी है। वर्तमान में इस बाजार में लगभग 85% हिस्सेदारी टाटा मोटर्स के पास है। अगले साल के अंत तक भारत मे नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने की संभावना है। आइए इस पोस्ट में जानते है अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया के बारे में।

MG Comet EV

एमजी मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि वे अप्रैल 2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार कॉमेट लॉन्च करेंगे। यह 2-डोर इलेक्ट्रिक कार देश की सबसे छोटी कार होगी जिसकी लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर होगी। इसकी कीमत एक्स शोरूम पर लगभग 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक कार 17.3kWh और 26.7kWh के दो विभिन्न बैटरी पैक के साथ आएगी जो कि क्रमशः 200 और 300 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेंगे।

READ MORE India’s Fastest Electric Car Wins “Fastest EV Drive” Award | इंडिया की ‘सबसे तेज’ इलेक्ट्रिक कार, मिला ‘फास्टेस्ट ईवी ड्राइव’ अवॉर्ड

160 KM की रेंज, कीमत 41 हजार रुपये से शुरू, बाजार में तहलका मचाने को उतरीं 3 Electric Bikes

Tax Benefit On EV loan 31 march 2023 | टैक्स बचाने के लिए 31 मार्च तक मंजूर करवा लें ईवी लोन

Tata Punch EV

टाटा मोटर्स अपनी माइक्रो एसयूवी पंच का इलेक्�����्रिक वर्जन 2023 के अंत तक लॉन्च करने जा रही है। यह वाहन जेन 2 सिग्मा प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इस मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैक विकल्प होंगे, जिसमें एक टियागो ईवी का 26kWh और दूसरे नेक्सन ईवी का 30.2kWh बैटरी पैक शामिल होगा।

Tata Curvv EV

टाटा मोटर्स अगले साल अपनी कर्व एसयूवी को इलेक्ट्रिक और ICE पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने जा रही है। यह कार जेन 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और 400 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज का दावा है। इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला MG ZS EV, Mahindra XUV400 और hundai Kona Electric जैसी कारों से होगा।

Mahindra XUV e8

महिंद्रा ने 2022 में INGLO बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित अपनी 5 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV कारों का शो केस किया था। इन कारों की बिक्री XUV और BE ब्रांड के तहत की जाएगी। सीरीज में सबसे पहले XUV.e8 को दिसंबर 2024 तक लॉन्च किया जाएगा जिसमें 80kWh तक के बैटरी पैक के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिलेगा।

BYD Seal EV

BYD ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी seal इलेक्ट्रिक सेडान का प्रदर्शित किया था। यह सेडान अक्टूबर से दिसंबर के बीच लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत करीब 70 लाख रुपये हो सकती है। यह सेडान 61.4kWh और 82.5kWh के दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च हो सकती है, जिसमें क्रमशः 550km और 700km की रेंज मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply