You are currently viewing Cheap Electric Scooter In India: 50 हजार से भी कम में खरीदें ये 3 धांसू Electric Scooter, सिर्फ 100 रुपये में पहुंचा देगी दिल्ली से  मनाली
Cheap Electric Scooter In India

Cheap Electric Scooter In India: 50 हजार से भी कम में खरीदें ये 3 धांसू Electric Scooter, सिर्फ 100 रुपये में पहुंचा देगी दिल्ली से  मनाली

Electric Scooters, Best Electric Scooter, Best Electric Scooter 2023, New Electric Scooter 2023, Electric Scooter Guide, Cheap Electric Scooter In India, ev wale

Cheap Electric Scooter In India: वर्तमान समय में देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का ट्रेंड चल रहा है। ये स्कूटर बहुत ही किफायती होते हैं और इनकी मेंटेनेंस भी कम होती है। इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है। इन दो पहिया वाहनों की कीमत भी ज्यादा नहीं होती, जो उपभोक्ताओं को भारी नहीं पड़ती। आज हम आपको कुछ ऐसे टू-व्हीलर वाहनों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 50 हजार से कम है। इनमें अच्छे फीचर्स भी मौजूद होते हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की एक खासियत है कि ये प्रदूषण मुक्त होते हैं और इन्हें आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

follow us on google news :- EV WALE

follow us on Threads ( Insta. ) :- EV WALE

Cheap Electric Scooter In India

Table of Contents

Evolet Pony Electric scooter 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। कंपनी ने इसे लिथियम बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इस स्कूटर की एक बार के सिंगल चार्ज में लगभग 80 किलोमीटर तक की सफर कर सकती है। इसकी अधिकतम रफ्तार करीब 25 किलोमीटर/घंटा है। यह कंपनी ने Pony EZ स्कूटर की कीमत 41,124 रुपये रखी है।

READ MORE Yakuza Mini Electric Car : India में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,मिलेगी स्कूटर के भाव में

Electric scooter VS Petrol Scooter | इलेक्ट्रिक लें या पेट्रोल स्कूटर, पहले समझ लें दोनों का गणित, नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा।

10 Best ev Stocks in India 2022 | ₹1000 से कम के टॉप 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल ( ईवी ) स्टॉक/शेयर प्राइस

Avon E Scoot

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा 48 V 20 Ah की पावर बैटरी द्वारा चार्ज होती है। इसके पूरे चार्ज होने के बाद आप लगभग 85 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। इस स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 65 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर की बैटरी को चार्ज करने में चार से पांच घंटे का समय लगता है। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 39,259 रुपये है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 45,000 रुपये तक होती है।

Ujaas Energy eGo LA

कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60V/26Ah की बैटरी के साथ लॉन्च किया है। इसमें 250 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर का भी उपयोग किया गया है। यह स्कूटर एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद लगभग 75 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इस स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 25-30 किलोमीटर/घंटा है। इसे पूरी तरह से चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 34,880 रुपये है। यह कीमत अन्य ब्रांडों के मुकाबले काफी कम है।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे
\Cheap Electric Scooter In India

Leave a Reply