evwale, Fujiyama Electric Scooter, Fujiyama Electric Scooter price
Fujiyama Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है, और इसके साथ ही नई कंपनियाँ इस बाजार में दस्तक दे रही हैं। हाल ही में, जापान की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Fujiyama ने भारत में पांच नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। ये स्कूटर हाई स्पीड और लो-स्पीड कैटेगरी में आते हैं। अगर आपकी दिलचस्पी लो-स्पीड मॉडल्स में है, तो आपके पास Spectra Pro, Spectra, Vespa, और Thunder जैसे चार विकल्प हैं। वहीं, हाई स्पीड रेंज में Ozone नामक एक मॉडल भी है। अगर आप इन स्कूटरों को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो निम्नलिखित जानकारी आपकी मदद कर सकती है।
READ MORE:- TVS X Electric Scooter 2023: धाँसू फीचर्स से लैस ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Fujiyama Electric Scooter Battery and Range
कंपनी ने इन स्कूटर्स के बारे में बताया है कि इनमें एक पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और बड़ी कैपेसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। इन्हें सिर्फ 2-3 यूनिट बिजली की खपत में ही चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इन स्कूटर्स को एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर 140 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी चला सकते हैं। कंपनी के अनुसार, उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में वे मोटर्स हैं जिनका मेंटेनेंस कम होता है। फुजियामा ने पहली तीन सर्विस फ्री देने का भी ऐलान किया है। उसके बाद, यदि आप सर्विस करवाना चाहते हैं, तो इसका खर्च 249 रुपए होगा।
Fujiyama Electric Scooter Price in India
कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत को बहुत ही उचित रखी है। दिल्ली में इन स्कूटरों की शोरूम पर शुरू होने वाली कीमत 49,499 रुपए से है और यह 99,999 रुपए तक जा सकती है। इसका मतलब है कि आप 50 हजार के अंदर में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं।
HOME PAGE | यहाँ क्लिक करे |
TELEGRAM GROUP | यहाँ क्लिक करे |
यहाँ क्लिक करे | |
FACEBOOK PAGE | यहाँ क्लिक करे |
LINKDIN | यहाँ क्लिक करे |
YOUTUBE | यहाँ क्लिक करे |