You are currently viewing Heybike Ranger S : देखने में कोमल, मगर दम इतना कि चढ़ जाए पहाड़, थकेगा नहीं राइड करने वाला
Heybike Ranger S

Heybike Ranger S : देखने में कोमल, मगर दम इतना कि चढ़ जाए पहाड़, थकेगा नहीं राइड करने वाला

#Heybike Ranger S #Heybike Ranger S price

आजकल ई-बाइक्स बहुत पॉपुलर हो रही हैं। लोग साधारण साइकिल से ज्यादा ई-बाइक्स को पसंद कर रहे हैं क्योंकि इनमें कंफर्ट ज्यादा होती है और इलेक्ट्रिक पॉवर भी होता है। इतनी पॉपुलरिटी के चलते लोग अब ऑफिस या शॉपिंग के लिए भी ई-बाइक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ई-बाइक्स की इस लोकप्रियता को देखते हुए, हाल ही में Indian market में Heybike Ranger S नाम की ई-बाइक लॉन्च की गई है। इसमें कई खूबियाँ हैं जैसे कि यह ई-बाइक बहुत ही छोटी है। इसके अलावा यह ई-बाइक बहुत ही आरामदायक है और इलेक्ट्रिक पॉवर भी होता है। इसके अलावा इसमें अन्य भी कई फीचर्स हैं जो हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है।

READ MORE:- Electric scooter VS Petrol Scooter | इलेक्ट्रिक लें या पेट्रोल स्कूटर, पहले समझ लें दोनों का गणित, नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा।

Best electric cars under 5 Lakh in India | 5 लाख से कम कीमत पर खरीदे ये खास कारे

TATA Magic EV : 10 सीट के साथ आएगी फ़ैमिली गाड़ी

पैडल असिस्सेट और फैट टायर से लैस

Heybike Ranger S की सबसे बड़ी खूबी इसमें लगे चौड़े टायर हैं। इसे फैट टायर वाली ई-बाइक की कैटेगरी में रखा गया है जो सिटी कम्यूटिंग के लिए अच्छी होती है। इसमें लगे 4 इंच के मोटे टायर सस्पेंशन का काम करते हैं और लंबे टाइम तक इसे चलाने के बाद भी थकान feel नहीं होती।

इसमें पैडल असिस्ट टेक्नोलोजी भी दी है, जिससे इसको 30% पैडल और 70% बैटरी मोड में चलाया जा सकता है। इससे आपको इसे चलाने में ज्यादा जोर लगाने की जरूरत नहीं होती है। अगर बैटरी खत्म हो जाए तो आप इसे पूरी तरह पैडल पर भी चला सकते हैं।

बैटरी,मोटर, चार्जिंग टाइम, रेंज और टॉप स्पीड

इस ई-बाइक में 750 वॉट्स का एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और 48 वोल्ट की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग चार घंटे लगते हैं। इस बाइक को सिंगल चार्ज में 88 किलोमीटर तक चला सकते है। इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Heybike Ranger S फीचर्स

इसमें वनपीस मैग्नीशियम अलॉय फ्रेम भी लगाया गया है और इसको बीच में से फोल्ड भी कर सकते है। इस बाइक में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ साथ फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन भी दिए गए है। इसके अलावा, इसमें LED लाइटिंग, फुल फेंडर्स, रियर रैक जैसी कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे

Heybike Ranger S Price in india

Heybike Ranger S की कीमत भारत में 40,824 रुपये रखी गई है। इसका वजन सिर्फ 42 kg है। कंपनी दावा करती है कि यह क्लास थ्री ई-बाइक है जिसे चलाने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी।

Leave a Reply