You are currently viewing Kia EV9: बेहतरीन रेंज और दमदार फीचर्स के साथ आ रही है ये 7 सीटर SUV
Kia EV9

Kia EV9: बेहतरीन रेंज और दमदार फीचर्स के साथ आ रही है ये 7 सीटर SUV

EV WALE, KIA EV9, Kia EV9 RANGE, Kia EV9 PRICE

Kia EV9: किआ मोटर्स ने पिछले साल इंडियन मार्केट में अपनी पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ ईवी6 लॉन्च की थी और अब आने वाले समय में वह इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो को और विस्तार देने की तैयारियों में है। आइए, आपको बताते हैं कि किआ ईवी9 में क्या कुछ खास होगा और इसकी बैटरी रेंज कितनी होगी?

KIA कंपनी की नई इलेक्ट्रिक गाड़ी Kia EV9, यह कंपनी की पहली 3-रो इलेक्ट्रिक SUV है जो 6 और 7 सीटर सेगमेंट में उपलब्ध है। इस गाड़ी की क्लेम ड्राइविंग रेंज सिंगल चार्ज में 541 किलोमीटर है और यह गाड़ी KIA कंपनी द्वारा अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी प्रदान की गई है, जिससे केवल 15 मिनट में 239 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज को चार्ज किया जा सकता है।

यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 5 मीटर लंबी है और यह KIA कंपनी की सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल है। यह KIA कंपनी की दूसरी ऐसी गाड़ी है जो HMG’s डेडीकेटेड बीईवी प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है, जिसे इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफ़ॉर्म कहा जाता है। इस गाड़ी की चौड़ाई 1,980 मिलीमीटर है, ऊंचाई 1,750 मिलीमीटर है और इसकी लंबाई 3,100 मिलीमीटर की है।

ये भी पढ़े:- Volvo C40 Recharge: लो इस दिन आ रही है ये धाँसू इलेक्ट्रिक कार भारत में, सबको छोड़ देगी पीछे

Tata Tigor EV 2023: टाटा कि ये इलेक्ट्रिक कार आ रही है सबको पसंद, जानिए इस कार से जुडी सभी जानकारियां

Hyundai Creta EV: जल्द आ रही है ये धाकड़ इलेक्ट्रिक SUV बाजार में भोकाल मचाने

किया कंपनी की इस Kia EV9 गाड़ी में आपको रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) का ऑप्शन मिलता है। दोनों ही वर्जन में 99.8 kWh की बैटरी होती है, जो किया कंपनी की फ़ोर्थ जनरेशन बैटरी टेक्नोलॉजी पर आधारित है। RWD वाले वर्जन में 150 kW का मोटर होता है, जो इस गाड़ी में लगा हुआ मोटर मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है, जो 350 Nm है, और यह मॉडल 0 से 100 kmph तक सिर्फ 9.4 सेकंड में पहुंचता है।

Kia EV9 Range

किया कंपनी अपनी इस कार में बेहतरीन रेंज प्रदान करती है। Kia EV9 का निर्माण E-GMP इलेक्ट्रिक कार आर्किटेक्चर पर किया गया है, जो किआ EV6, Hyundai Ioniq 5 और Ioniq 6 में भी उपयोग हुआ है। इसमें EV6 सबसे बड़ी लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक है, जिसका क्षमता 77.4 kWh है। कंपनी का दावा है कि यह ऑल-इलेक्ट्रिक SUV एक चार्ज के साथ 483 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस उत्कृष्ट कार की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply