गोवा में स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप कबीरा मोबिलिटी ने अपनी नई KM5000 इलेक्ट्रिक क्रूजर लॉन्च की है। यह भारत की सबसे तेज और सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होने का दावा करती है। आइए इस पोस्ट में जानते है इसकी पुरी डिटेल्स।
लुक और डिजाइन
Table of Contents
KM5000 कबीरा मोबिलिटी की नई फ्लैगशिप ई-बाइक है। यह कंपनी की पहले से ही उपलब्ध KM3000 और KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक के बाद का नया मॉडल है। अभी तक इस बाइक के पूरे डिजाइन का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन टीजर तस्वीर से पता चलता है कि इस रेट्रो-मॉडर्न बाइक में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ गोल हेडलैंप होगी। यह ई-क्रूजर सिंगल-सीटर है और इसका डिजाइन इलेक्ट्रिफाइड बॉबर स्टाइल है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ-साथ फुल-एलईडी लाइटिंग भी देखने को मिलेगी। इसका ढका हुआ बॉडीवर्क बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर को कवर करने वाले एक शार्प डिजाइन होगा। बाइक के फ्रंट और रियर में चौड़े टायर देखने को मिलेंगे।
KM5000 रेंज और बैटरी
कबीरा मोबिलिटी ने बताया है कि उन्होंने इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को DeltaEV के सहयोग से बनाया है और यह एक नई पेटेंटेड मिड-ड्राइव मोटर है। केवल 188 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड को छोड़कर कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटर के पावर के बारे में कुछ नही बताया है। यह मॉडल 11.6 kWh LFP बैटरी पैक के साथ देखने को मिलेगा, जो इसे 344 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। लॉन्च होने पर, यह KM5000 को भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर सबसे बड़ा बैटरी पैक होगा। अभी तक यह रिकॉर्ड Ultraviolette F77 के पास है, जो 10.5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है।
READ MORE:- Ampere Primus VS Ampere Magnus EX :बाइक रिव्यु,क़ीमत और न्यूज़
OLA S1 Pro VS Ather 450X : दोनों में कोन है बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, समझले पूरा गणित
KM5000 फीचर्स
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, बाइक की डिटेल्स, टेलीमैटिक्स, कनेक्टिविटी, 7-इंच टचस्क्रीन डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, कबीरा मोबिलिटी इस बाइक में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), साइड स्टेप, साड़ी गार्ड, फास्ट चार्जिंग, पार्क असिस्ट, फॉल सेंसर और एलिवेशन स्टेबलाइजर जैसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
KM5000 ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ट्विन डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क डुअल-चैनल ABS के साथ मिलेगी। यह बाइक शोवा यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड नाइट्रॉक्स रियर मोनोशॉक के साथ देखने को मिलेगी।
KM5000 कलर्स
कलर ऑप्शंस में मिडनाइट ग्रे, डीप खाकी और एक्वामरीन देखने को मिलेंगे , और बाइक में कस्टमाइजेशन आप्शन भी मिलेंगे, जिसमें ब्रांड की अपनी एक्सेसरीज भी हैं। कबीरा का कहना है कि KM5000 की बिक्री इस साल के आखिर तक शुरू होगी।
HOME PAGE | यहाँ क्लिक करे |
TELEGRAM GROUP | यहाँ क्लिक करे |
यहाँ क्लिक करे | |
FACEBOOK PAGE | यहाँ क्लिक करे |
LINKDIN | यहाँ क्लिक करे |
YOUTUBE | यहाँ क्लिक करे |
KM5000 price in india
बात करे इसकी कीमत की तो KM5000 की कीमत ₹3.15 लाख (एक्स-शोरूम) से start होगी और कंपनी ने घोषणा की है की इसकी डिलीवरी 2024 में शुरू होगी।