You are currently viewing Kridn Electric Bike: बवाल मचाने आ गई है सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक बाइक, रेट्रो फील के साथ देती है गजब का रेंज
Kridn Electric Bike

Kridn Electric Bike: बवाल मचाने आ गई है सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक बाइक, रेट्रो फील के साथ देती है गजब का रेंज

One Electric Bike Kridn, One Electric Bike Kridn price, ev wale , ev jobs, Budget Electric Bike

Kridn Electric Bike: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दो-व्हीलर का भविष्य बहुत ही उज्ज्वल दिखता है। लोगों को सब्सिडी कम होने के बावजूद भी इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक काफी पसंद आ रहे हैं। हालांकि बाजार में अभी भी इलेक्ट्रिक बाइकों की संख्या बहुत कम है। लेकिन लोग इन्हें भी पसंद कर रहे हैं।

इसी के बावजूद, वन इलेक्ट्रिक ने अपनी “क्रेडान” (Kridn Electric Bike) इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। इसमें आपको 90 के दशक का लुक मिलता है जो कई युवाओं को पसंद आ सकता है। इसे सिर्फ लाल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो हैरान करने वाली बात है। आज के समय में बहुत से कलर ऑप्शन दिए जाते हैं, लेकिन कंपनी ने सिर्फ एक ही रंग के ऑप्शन को छोड़ा है। यह बाइक ऑटो एक्सपर्ट्स के साथ ग्राहकों को भी काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं।

Kridn Electric Bike: Range

Kridn Electric Bike में 5500 वाट का मोटर लगाया गया है। इस मोटर के साथ 3 किलो वाट अवर की क्षमता वाला बैटरी पैक भी दिया जाता है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। वही फास्ट चार्जर से आप इसे सिर्फ 2 घंटे में ही पूरा चार्ज कर सकते हैं। वर्तमान में इस बाइक की रेंज 110 किलोमीटर की है, लेकिन भविष्य में इसे बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़े:- Taser Electric Scooter: किलर लुक के साथ ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर छुडायेगा ओला, ऐथर के पसीने

Zelio Legender Electric Scooter: 120 km की रेंज देने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है इतनी कम कीमत में

One Electric Bike Kridn: Features

Kridn Electric Bike में कई राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिसके प्रयोग से यह रेंज घटा या बढ़ सकती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें डिजिटल कंसोल, डीआरएलएस, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल ओडो मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्टैंड इंडिकेटर, रीडिंग मोड्स, फास्ट चार्जिंग जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा भी इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह एक वैल्यू फॉर मनी इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी कीमत 1,39,000 रुपये से शुरू होती है और ऑन रोड आते आते इसपर थोड़ी बहुत सब्सिडी भी मिल जाएगी।

One Electric Bike Kridn Price

वन इलेक्ट्रिक के अनुसार Kridn को इन-हाउस तैयार किया गया है। कंपनी Kridn R नाम से एक नई बाइक भी लॉन्च करने जा रही है। साथ ही Kridn का एक एंट्री लेवल मॉडल भी होगा, जिसमें 2 kW की मोटर लगी होगी और 75 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड होगी। इस बाइक के लॉन्च होने की उम्मीद अगले साल तक है। वहीं, One Electric Kridn की एक्स-शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये रखी गई है।

सबसे तेज ईवी बाइक

कंपनी के मुताबिक, Kridn फ्लैगशिप बाइक शहर में उपयोग के लिए होगी। कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ बाइक है और कंपनी ने इसे कम्यूटर बाइक की तरह डिजाइन दिया है। इसके साथ ही, कंपनी यह भी दावा कर रही है कि यह देश की सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे
Kridn Electric Bike 2023

Leave a Reply