You are currently viewing New Launch Cars 2021 | नई कार लांच इन 2021

New Launch Cars 2021 | नई कार लांच इन 2021

हाल ही में इंडिया में कई कंपनियों ने अपनी नई नई कारें लांच की है। जिनमें से हम आपको इन न्यू कारों में से कुछ ऐसी टॉप 4 New Launch कारों के बारे में इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं।

ऑडी Q5 फेसलिफ्ट | Audi Q5 Facelift

ऑडी कंपनी में ऑडी Q5 फेसलिफ्ट को भारत में New Launch किया है | ऑडी कंपनी ने ऑडी Q5 फेसलिफ्ट को दो वेरिएंट में पेश किया है।पहला प्रीमियम प्लस और दूसरा टेक्नोलॉजी वैरीअंट |
New Launch

कीमत | Price

ऑडी Q5 फेसलिफ्ट के प्रीमियम प्लस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 58.93 लाख रुपए है।

ऑडी Q5 फेसलिफ्ट के टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत 63.77 लाख रुपए हैं।

कलर् | Colour

ऑडी Q5 फेसलिफ्ट में कुल 5 कलर ऑप्शन है।

  1. मिथोस ब्लैक मेटैलिक | MYTHOS BLACK METALLIC
  2. आईबीआईएस सफेद | IBIS WHITE
  3. मैनहट्टन ग्रे धातुई | MANHATTAN GRAY METALLIC
  4. फ्लोरेट सिल्वर मेटैलिक | FLORET SILVER METALLIC
  5. नवरा ब्लू मेटैलिक | NAVARRA BLUE METALLIC

फीचर्स | Features

ऑडी Q5 फेसलिफ्ट कार पेट्रोल इंजन पर आधारित है जो कि इंधन के रूप में पेट्रोल द्वारा ही संचालित होती है। इस कार में 10.1 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट  सिस्टम लगा है जो कि वॉइस कंट्रोल एप्पल कारप्ले एंड्राइड ऑटो और MMI टच को सपोर्ट करता है ऑडी Q5 फेसलिफ्ट में 19 इंच का अलोय व्हील मिलता है व साथ ही साथ इस कार में फ्रंट पार्किंग सेंसर, एबीएट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और म्यूजिक सिस्टम मिलते हैं।

इस कार में हाई स्पेक टेक्नोलॉजी का यूज कर ट्रीम में 755 वाट आउटपुट और 3D साउंड इफेक्ट जैसे सिस्टम  और इसमें 19 स्पीकर साउंड सिस्टम लगाया गया है।

स्पीड । Speed

इस Suv की टॉप स्पीड 237km/h है। यह सिर्फ 6.3 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है

इंजन | Engine

ऑडी Q5 फेसलिफ्ट में 2.0 लीटर 45 TFSI पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 1984 cc पावर का है। व साथ ही साथ इस कार में 7-स्पीड S-ट्रोनिक ऑटोमेटिक डुअल-क्लच गियर बॉक्स भी है। इस Suv कार का इंजन 370Nm  पिक टार्क के साथ 239bhp का मैक्सिमम पावर आउटपुट देता है इंजन ब्रेक एनर्जी रिकवरी के साथ यह कार 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस है।

मर्सिडीज़ AMG-A45-S Mercedes AMG-A45-S

मर्सिडीज़ बेंज इंडिया ने हाल ही में अपनी कार मर्सिडीज़ AMG-A45-S को लॉन्च कर दिया है यह कार भारत में मिलने वाली सबसे शक्तिशाली  हेच बेक  हो गई है मर्सिडीज़ AMG-A45-S  की एक्स शोरूम कीमत 79.50 लाख रुपए है यह साथ ही साथ इस कार में 421 हॉर्स पावर वाला इंजन भी दिया गया है यह कार रेगुलर A -Class कारों की तुलना में काफी चौड़ी दिखाई देती है।

इंजन ।  Engine

मर्सिडीज़ AMG-A45-S  कार में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 46750 पर 421 हॉर्स पावर और 5250 आरपीएम पर 500 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है मर्सिडीज़ AMG-A45-S के कार के इंजन को 8 स्पीड  डुएल क्लच ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से जोड़ा गया है जो कि इस कार के चारों पहियों को पावर भेजता है साथ ही साथ इस कार में 6 प्रकार के ड्राइविंग मोड के फीचर्स भी दिए गए हैं।

स्पीड । Speed

मर्सिडीज़ AMG-A45-S  कार की टॉप 278km/h  स्पीड है यह महज 3.9 सेकंड में 0 से  100 km/h रफ्तार पकड़ लेती है।

इंटीरियर । Interior

मर्सिडीज़ AMG-A45-S  कार में रेगुलर A-Class कार जैसा ही इंटीरियर डिजाइन दिया गया है इस कार में इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले जैसे सिस्टम लगाए गए हैं जो कि आपके द्वारा दिए गए वॉइस कमांड का भी जवाब देता है इस इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले को ट्रांसमिशन टनल के ऊपर लगाए गए ट्रैकपैड के साथ या स्टेरिंग व्हील से कंट्रोल किया जा सकता है।

कार के डैशबोर्ड पर ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंट के ट्विन डिस्प्ले और MBUX  पावर्ड इन्फोटेनमेंट सेट अप का दबदबा है।

स्कोडा स्लाविया। Skoda Slavia

स्कोडा कंपनी ने अपनी नई कार स्कोडा स्लाविया को लॉन्च कर दिया है यह नया मॉडल कंपनी के रेपिड  सेडान को रिप्लेस करेगा भारत में इस कार स्कोडा स्लाविया को तीन वैरीअंट में लांच किया गया है
  • स्कोडा एक्टिव वेरिएंट | Skoda Active Variants
  • स्कोडा स्टाइल वेरिएंट | Skoda Style Variants
  • स्कोडा एम्ब्रिश वेरिएंट | Skoda Ambrisse Variants.

स्कोडा की यह कार स्कोडा स्लाविया मेड इन इंडिया MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस  है।

किमत | Price

स्कोडा स्लाविया कार की एन्ट्री लेवल वेरिएंट(मॉडल) की कीमत 10 लाख रूपये और इसके टॉप वेरिएंट(मॉडल) की कीमत 16 लाख रूपये तक है

बनावट । Structure

नई स्कोडा स्लाविया की कुल चौड़ाई 1752  और लंबाई 4541mm और ऊंचाई 1487mm है। रेपिड के मुकाबले स्लाविया 53mm  चौड़ी 128mm लंबी और 20mm  ऊंची है। इस कार का व्हीलबेस 2651mm है।

कलर्स । Colours

स्कोडा स्लाविया कार कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश की जाएगी

  • क्रिस्टल ब्लू कैंडी | Crystal Blue Candy
  • वाइट रिफ्लेक्स सिल्वर | White Reflex Silver
  • टोरनैडो रेड कार्बन स्टील | Tornado Red Carbon Steel.

इंजन । Engine

नई स्कोडा स्लाविया में दो TSI  टर्बोचार्जर पेट्रोल इंजन का साथ मिलता है। जिसमें पहला 1.0 लीटर और 3 सिलेंडर TSI इंजन है जो कि 115bhp का पावर और 178mm का टार्क जनरेट करता है वही इसका दूसरा 1.5 लीटर और 4 सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन है जो कि 148bhp का पावर और 250mm का टार्क जनरेट करता है।

फीचर्स । Features

स्कोडा स्लाविया कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डैशबोर्ड इंटीग्रेटेड 10 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है वह इसके  साथ साथ स्कोडा स्लाविया में कीलेस एंट्री, ऑटो डिमिंग, इंटरनल रियर व्यू मिरर, लेदर अप होलस्ट्री वेंटिलेटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्चर कनेक्टर कार फीचर्स और अन्य सुविधाएं है।

सेफ्टी फीचर । Safety Features

लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस नई स्कोडा स्लाविया कार में कुल 6 एयरबैग लगाए गए हैं।जो कि कार चालक को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करता है वह साथ ही साथ इसमें एक मल्टी कॉलेजन ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग कैमरा और 1 टायर प्रेशर मॉनिटर मिलता है। 

टाटा अल्टरोज XE+ ट्रीम | Tata Altroz ​​XE+ Trime

टाटा मोटर्स कंपनी ने हाल ही में अपनी नई कार टाटा अल्टरोज का नया वेरिएंट(मॉडल) टाटा अल्टरोज XE+ ट्रीम को लॉन्च किया है।

इस कार के नए वेरिएंट के पेट्रोल(मॉडल) की एक्स शोरूम कीमत ₹6.35 लाख है और इस कार के डीजल वाले वेरिएंट(मॉडल) की एक्स शोरूम कीमत ₹7.55 लाख है टाटा अल्टरोज XE+ ट्रीम वैरीअंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है परंतु कंपनी द्वारा इसके इंटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं।

इंटीरियर । Interior

टाटा अल्टरोज XE+ ट्रीम वेरिएंट में हरमन कंपनी का फ्लोटिंग 3.5 inch इन्फोटेनमेंट सिस्टम,4 स्पीकर के साथ दिया गया है और साथ ही साथ इसमें मैन्युअल एडजेस्टेबल, ऑटो फोल्डेबल, रिमोट कीलेस एंट्री, फॉलो मी होम, इलेक्ट्रिक टेंपरेचर कंट्रोल और फाइंड मी फंक्शन जैसे फीचर्स भी शामिल है और यह नया वेरिएंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट, एफएम रेडियो और फास्ट यूएसबी चार्जर जैसे फीचर से लैस है।

इंजन । Engine

टाटा अल्टरोज XE+ ट्रीम वैरीअंट को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में खरीद सकते हैं इस कार में पेट्रोल वेरिएंट में 1. 2 लीटर, 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है जो 85bhp का पावर और 113nm टॉर्क जनरेट करता है। वह साथ ही साथ इसमें 12 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है जो 108bhp का पावर और 140nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही इस कार के डीजल वाले वेरिएंट में 15 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो कि 89bhp का पावर और 200nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Leave a Reply