You are currently viewing Ola Electric| Ola Electric इंस्टॉल करेगी 10,000 फास्ट चार्जर्स, बढ़ेंगे सर्विस सेंटर्स

Ola Electric| Ola Electric इंस्टॉल करेगी 10,000 फास्ट चार्जर्स, बढ़ेंगे सर्विस सेंटर्स

Electric Bike, electric car, ev wale, OLA ELECTRIC SCOOTER

Ola Electric, भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी, अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए अपने सर्विस नेटवर्क और चार्जिंग स्टेशनों का विस्तार करने की योजना बना रही है।

कंपनी के सीईओ, भाविश अग्रवाल ने बताया कि अगले तिमाही में कंपनी के हायपरचार्जर नेटवर्क को लगभग नौ गुना और सर्विस सेंटर्स को लगभग 50 गुना बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में तेजी से कंपनी के लिए सर्विस सेंटर्स की संख्या बढ़ाना जरूरी हो गया है।

follow us on google news :- EV WALE

follow us on Threads ( Insta. ) :- EV WALE

Ola Electric पोर्टेबल चार्जर

Ola Electric ने इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले कस्टमर्स को पोर्टेबल चार्जर बेचने की भी तैयारी की है। इस चार्जर का प्राइस लगभग 30,000 रुपये होगा। कंपनी ने अपने फास्ट चार्जर्स की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने की योजना बनाई है।

Ola Electric इस महीने से लिथियम आयन सेल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी। इसने तमिलनाडु के कृष्णागिरी में फैक्टरी लगाई है। इस गीगाफैक्टरी के पूरी कैपेसिटी तक पहुंचने पर लगभग 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

Segway Dirt eBike X260: आ गई है 2023 की सबसे हल्की bike, देगी 120 किमी की ड्राइविंग रेंज

Hero Surge S32: हीरो ने पेश किया एक अनोखा मल्टीपर्पज थ्री व्हीलर, जो सिर्फ 3 मिनट में थ्री व्हीलर से 2 व्हीलर में बदल जाता है।

Ola Electric ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 66.2 करोड़ डॉलर हासिल करने की योजना बनाई है। कंपनी इस IPO से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल इस गीगाफैक्टरी के एक्सपैंशन में भी करेगी।

पिछले वर्ष कंपनी ने नई फंडिंग हासिल की थी और इसके लिए ओला इलेक्ट्रिक की वैल्यू 5.4 अरब डॉलर की लगी थी। कंपनी ने पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लगभग 2.65 लाख यूनिट्स बेची थी। यह इस इंडस्ट्री में बिजनेस शुरू करने के दो वर्ष में चार लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली पहली कंपनी भी बनी है। इसकी योजना इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करने की है।

यहां कुछ मुख्य बातें हैं:

  • ओला इलेक्ट्रिक अगले तिमाही में अपने हायपरचार्जर नेटवर्क को नौ गुना और सर्विस सेंटर्स को 50 गुना बढ़ाएगी।
  • कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को पोर्टेबल चार्जर बेचेगी।
  • ओला इलेक्ट्रिक इस महीने से लिथियम आयन सेल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी।
  • कंपनी ने IPO के जरिए 66.2 करोड़ डॉलर हासिल करने की योजना बनाई है।
HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे
Ola Electric पोर्टेबल चार्जर

Leave a Reply