You are currently viewing Ola Electric Scooter Durability Test: देखो क्या हुआ जब Ola Scooter पर एक साथ सवार हुए 6 लोग
Ola Electric Scooter Durability Test

Ola Electric Scooter Durability Test: देखो क्या हुआ जब Ola Scooter पर एक साथ सवार हुए 6 लोग

क्या आपने कभी सोचा है कि क्या होगा जब एक साथ 6 लोग electric स्कूटर पर सवार हों? ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारा है और लोग इस स्कूटर पर अनेकों एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। एक ऐसा एक्सपेरिमेंट है जिसमें 6 लोग स्कूटर पर सवार होकर जाते हैं। आइए देखते हैं कि उन्हें आगे कैसा मालूम होता है।(Ola Electric Scooter Durability Test)

Ola S1 Pro पर हुए 6 लोग सवार

वीडियो Aki D Hot Pistonz नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में 6 दोस्त एक साथ स्कूटर पर सवार होकर स्कूटर की ड्यूरेबिलिटी टेस्ट करते हुए गड्ढों, रेतीले मैदान और ऊंचाई से कुदाई जैसे स्टंट करते हुए नजर आते हैं। ये स्टंट्स देखने में बेहद शानदार लगते हैं और स्कूटर की जानकारी के लिए भी मददगार होते हैं।

READ MORE:-Ola Electric Care: Ola Care और Ola Care Plus सब्सक्रिप्शन लेवें या ना लेवें , घर तक छोड़ने की सुविधा स्कूटर की बैटरी ख़त्म होने पर

Ola Electric Scooters: जानें ओला के 2022 और 2023 मॉडल में क्या है अंतर

Maruti Gypsy Electric: इंडियन आर्मी के लिए शोकेस हुई मारुति जिप्सी इलेक्ट्रिक, रेंज 120 km मिलेगी

Ola Electric Scooter Durability Test जान जोखिम में डालकर कर दिया कारनामा

ये लड़के एक एक्सपेरिमेंट के लिए स्कूटर की ड्यूरेबिलिटी टेस्ट करते हुए इस स्कूटर को हाइपर मोड पर टेस्ट किया। उन्होंने इस स्कूटर को खराब रेतीले रोड पर दौड़ाया, गड्डें वाले रोड में चलाया और ऊंचाई से कुदाया। वीडियो देखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि इन लड़कों की हिम्मत किस हद तक जा सकती है। सभी लोगों ने हेलमेट पहना था और जान जोखिम में डालकर लड़कों ने अपनी हिम्मत दिखाई। इन सभी स्टंट्स के बाद भी ओला स्कूटर को कुछ नहीं हुआ। यह सब साबित करता है कि ओला स्कूटर असल में नंबर 1 है।

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे

भावेश अग्रवाल ने ट्वीट के जरिए दी लड़कों को शाबाशी

ओला स्कूटर के इस खतरनाक एक्सपेरिमेंट के सामने कंपनी के मालिक भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। भावेश अग्रवाल ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “वाह! मैंने आज तक किसी स्कूटर का इतना कठिन टेस्ट नहीं देखा! Ola S1 एक शानदार स्कूटर है।”

Leave a Reply