You are currently viewing Ola Electric Scooter Price Drop: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का अच्छा मौका! कंपनी ने घटाए दाम, 10 दिन और चलेगा ऑफर
ola electric scooter

Ola Electric Scooter Price Drop: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का अच्छा मौका! कंपनी ने घटाए दाम, 10 दिन और चलेगा ऑफर

Ola Electric Scooter खरीदने का अच्छा मौका! कंपनी ने घटाए दाम, 10 दिन और चलेगा ऑफर

एक ओर तो अप्रैल में कई कार-बाइक कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं, वहीं देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपने स्कूटर के दाम घटा कर ग्राहको को खुश कर दिया है। जो भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहता है वो 16 अप्रैल तक ही फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने दाम घटाने के पीछे कोई विशेष कारण नहीं बताया है।

Ola s1 $ Ola s1 Pro Battery And Driving Figures

Battery And Driving Figures Ola s1Ola s1 Pro
Battery Output2.98kwh3.97kwh
Riding range121km181km
Charging Time Using Home Charger4 hours 48 mins6 hours 30 mins
Ola s1 $ Ola s1 Pro ki Battery And Driving Figures

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के इच्छुक ग्राहक केवल 16 अप्रैल तक 5,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं, जिसके बाद मॉडल 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, सब्सिडी के बाद) के वापस अपनी पुरानी कीमत पर बेचा जाएगा। यह ऑफर ज्यादा खरीदारों को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए अट्रैक्ट करेगा. ओला कंपनी ने इस साल मार्च में 2 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. कंपनी का कहना है कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उसकी बाजार हिस्सेदारी 30 फीसदी से ज्यादा है।

Performance and Riding Modes of Ola Electric Scooter

SpecsOla S1Ola S1 Pro
Top Speed90kmph115kmph
0-40kmph3.6sec.3sec.
0-60kmph7sec.5sec.
Riding MadeNormal, spotNormal, spot And Hyper
Performance and Riding Modes

रेंज और रफ्तार

इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस 1 प्रो में 4 kWh की लीथियम आयन बैटरी मिलती है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 181 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इ����� स्कूटर में 8.5 kW की मोटर लगी हुई है, जो 11.3 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 2.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा और 4.5 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक आसानी से पहुंच सकता है।ओला एस 1 प्रो के पुराने कस्टमर स्कूटर के फ्रंट सस्पेंसन को भी बिलकुल फ्री में बदलवा सकते हैं।

READ MORE गर्मी और बारिश में इलेक्ट्रिक वाहन का ख्याल कैसे रखे | How to take care of EV in summer and rain

Upcoming Ducati Electric Bike: डुकाटी जल्द लॉन्च कर सकती है अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें किन खास फीचर्स से होगी लैस

Electric Car Insurance Policy 2023: इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है प्लान? जान लें इंश्योरेंस से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

Features Difference and Color Option of Ola Electric Scooter

FeaturesOla s1Ola S1 Pro
Cruise ControlNOYES
Voice AssistanceNO YES
Hill HoldNOYES
ColorsFIVETEN
Features Difference and Color Option

Ola Electric Scooter : नहीं बढ़ी कीमत 2 साल से

2021 में 1.30 लाख रुपये के प्राइस में ओला एस1 प्रो ई-स्कूटर को लॉन्च किया गया था और लॉन्च के बाद कुछ महीनों तक ओला स्कूटर इसी कीमत पर बिकता रहा। बाकी कंपनियों की तरह जल्द ही ओला ने भी price में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी करने का निर्णय किया। हालांकि, एस1 प्रो की बिक्री में गिरावट देखने को मिली। इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक ने ओला स्कूटर को 10,000 रुपये की छूट के साथ बेचना जारी रखा। ओला एस1 प्रो को एक्स-शोरूम कीमत ₹1.30 लाख में बेचा जा रहा है।

Leave a Reply