You are currently viewing Rajasthan EV Subsidy Policy  | राजस्थान ईवी सब्सिडी पालिसी ,बैटरी कैपेसिटी के अनुसार राजस्थान सरकार देगी सब्सिडी ,राजस्थान सरकार  इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी 2021 जून में कर दी है लॉन्च
ev subsidy in Rajasthan

Rajasthan EV Subsidy Policy | राजस्थान ईवी सब्सिडी पालिसी ,बैटरी कैपेसिटी के अनुसार राजस्थान सरकार देगी सब्सिडी ,राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी 2021 जून में कर दी है लॉन्च

Rajasthan EV Subsidy Policy | राजस्थान में ई वी सब्सिडी

EV Subsidy in Rajasthan क्या आप राजस्थान के निवासी है? और क्या आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते हैं? तो आपको यह जानकर अत्यधिक खुशी होगी कि राजस्थान सरकार ने भी EV पॉलिसी राजस्थान लांच कर दी है।
इस पॉलिसी के तहत आपको कितना लाभ मिलेगा और क्या-क्या फायदे होंगे उन्हें विस्तार से इस आर्टिकल में पढ़ेंगे?

पर्यावरण प्रदूषण खतरे और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को देख लोगों का रुख ईवी व्हीकल की ओर बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार ने ईवी vehicle कर पर GST 15% घटाकर 5 % कर दी है इस तरह केंद्र सरकार भी EV Vehicles प्रमोट कर रही है।

EV Subsidy in Rajasthan
Rajasthan EV Subsidy Policy

जिस तरह केंद्र सरकार ने ev विकास के लिए फ्रेम इंडिया 2 पॉलिसी लॉन्च की है वैसे ही राजस्थान सरकार ने भी अपनी ई वी पॉलिसी राजस्थान इलेक्ट्रिकल व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी 2021 जून में लॉन्च कर दी है। राजस्थान के अलावा दिल्ली , गुजरात , महाराष्ट्र और उड़ीसा आदि राज्यों ने भी अपनी भी EV policy लांच की है। EV Subsidy in Rajasthan


What is Rajasthan EV Subsidy Policy | राजस्थान की ई वी पॉलिसी क्या है?


राजस्थान की गहलोत सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी तैयार की है। इस ई वी पॉलिसी में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले उपभोक्ता को राजस्थान सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। केंद्र सरकार की फेम इंडिया टू पॉलिसी के अंतर्गत सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर छूट देने की घोषणा की थी जो कंपनी को जाती थी और कंपनी कस्टमर को वह छुट देती थी। किंतु राजस्थान सरकार की ई वी पॉलिसी में सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में आएगी जिससे उपभोक्ता सीधा इस पॉलिसी का लाभ उठा सकता है।

राजस्थान सरकार टू व्हीलर और थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए अपनी पॉलिसी तैयार कर चुकी है।

Rajasthan EV Subsidy Policy on Electric 2 Wheeler | राजस्थान में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर सब्सिडी।


इंडिया में अभी तक 4 किलो वाट के ऊपर की कैपेसिटी का टू व्हीलर अवेलेबल नहीं है।

Vehicle types Battery CapacityRajasthan Gov. Subsidy
Electric Two Wheeler Electric Scooter and Electric bikeUP to 2 Kwh Battery5,000
Electric Two Wheeler Electric Scooter and Electric bike 2 to 4 Kwh Battery 7,000
Electric Two Wheeler Electric Scooter and Electric bike 4 to 5 Kwh Battery 9,000
Electric Two Wheeler Electric Scooter and Electric bike more than 5 Kwh Battery 10,000
EV Subsidy in Rajasthan for 2 wheeler

राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लगने वाली SGST वापस कर देती है |
स्टेट की जीएसटी वापस देने की वजह से उपभोक्ताओं की जेब पड़ने वाला भार कम हो जाएगा।

Rajasthan EV Subsidy Policy on 3 Electric Wheeler | इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर सब्सिडी।


राजस्थान सरकार थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल पर भी सब्सिडी दे रही है

Vehicle typesBattery CapacityRajasthan Gov. Subsidy
Electric 3 Wheeler Electric Scooter and Electric bike3 Kwh Battery10,000
Electric 3 Wheeler Electric Scooter and Electric bike 4 Kwh Battery15,000
Electric 3 Wheeler Electric Scooter and Electric bike 5 Kwh Battery17,000
Electric 3 Wheeler Electric Scooter and Electric bikemore than 5 Kwh Battery20,000
Rajasthan EV Subsidy Policy for 2 wheeler

थ्री व्हीलर्स में ई-रिक्शा और छोटे टेंपो शामिल होंगे। खास तौर पर थ्री व्हीलर अपने रोजमर्रा की कामकाज यूज़ होते हैं।


Subsidy on electric scoter | इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी

इलेक्ट्रिक स्कूटर/ स्कूटी पर राजस्थान सरकार बैटरी की कैपेसिटी के आधार पर सब्सिडी दे रही है। स्कूटी का एवरेज कम होने की वजह से विद्यार्थी वर्ग पर यह काफी महंगा पड़ता है। तो इस प्रकार हम देखते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटी का प्रयोग पेट्रोल वाले स्कूटी स्कूटी की तुलना में काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटी की रनिंग कॉस्ट ना के बराबर है बस इससे एक बार चार्ज करना है और फिर चलाना है। पेट्रोल खत्म होने की कोई चिंता नहीं।
यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर आपको कितनी सब्सिडी मिलेगी तो इसे हम इस प्रकार आगे समझेंगे……

Rajasthan EV Subsidy Policy on Electric scooter / scooty Price in Rajasthan

Ev Subsidy in Rajasthan
Rajasthan EV Subsidy Policy


इलेक्ट्रिक स्कूटी प्राइस राजस्थान में बहुत सी कंपनियां अलग-अलग मॉडल के साथ अलग-अलग स्कूटर बनाती है।
हर एक मॉडल का प्राइस उसकी बैटरी कैपेसिटी और उसके फीचर्स पर निर्भर करता है। यदि इनमें आपस में कंपनी किया जाए तो हमें थोड़ा बहुत अंतर आराम से लिख जाएगा। यहां हम एक उदाहरण से समझेंगे कि जयपुर राजस्थान में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर कितने रुपए का पड़ेगा।

VehicleVehicle Price Ind. Gov. Subsidyराजस्थान Gov. SubsidyFinal Price
Electric  Scooter1,50,00045,0007,00083,000
Ev Subsidy in Rajasthan for scooter

यहां केवल 3 किलो वाट बैटरी वाली स्कूटी की कीमत ₹1.5 लाख बताई गई है।


Subsidy on Electric Bikes in Rajastan | राजस्थान में इलेक्ट्रिक बाइक पर सब्सिडी।


Ev Subsidy in Rajasthan
Ev Subsidy in Rajasthan

आज के युवा की पहली पसंद है स्टाइलिश बाइक लेकिन स्टाइलिश बाइक का माइलेज बहुत कम है और हर एक युवा युवा की ख्वाहिश है कि उसके पास एक स्टाइलिश बाइक हो। लेकिन दिन प्रतिदिन पेट्रोल के बढ़ते दाम उनकी ख्वाहिश हो पर एक आहट पहुंचाने का काम करता है।
आज भारत के मार्केट में बहुत तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध है इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इलेक्ट्रिक बाइक एक बहुत बढ़िया Choice साबित हो सकती है।
एक बाइक की रनिंग कॉस्ट पेट्रोल वाली गाड़ी से बहुत कम है और इनका मेंटेनेंस बहुत कम होता है। इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत थोड़ी ज्यादा पर राजस्थान गवर्नमेंट ने इस पर सब्सिडी देखकर काफी हद तक इसकी कीमत कम कर दी हैं

Rajasthan EV Subsidy Policy On E Rickshaw , Auto Rickshaw

Rajasthan EV Subsidy Policy | राजस्थान में ई वी सब्सिडी


राजस्थान में रिक्शा और ऑटो रिक्शा सब्सिडी। केंद्र के थ्री व्हीलर सब्सिडी पॉलिसी के साथ-साथ राजस्थान सरकार ने भी सब्सिडी योजना तैयार कर दी है केंद्र सरकार ने 15000 की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। ईवी विहीकल् पॉलिसी के अनुसार बैटरी की क्षमता के आधार पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी जितनी ज्यादा किलो वाट की बैटरी होगी उतनी ज्यादा ही की सब्सिडी दी जाएगी।

This Post Has 3 Comments

  1. Bheem

    Jai hind k taabar, move towards high

  2. R. M. Ostwal

    Validity period for the subsidy on 3 wheel e rickshaw ??

Leave a Reply