#tata nano ev #tata nano ev range #tata nano launch date #tata nano electric
टाटा नैनो एक छोटी सी कार है जो अब नए फीचर्स और अपग्रेड के साथ आ रही है। इसके दमदार फीचर्स और किलर लुक की वजह से यह कार मार्केट में बहुत सफल होगी। भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें अभी तक नहीं हैं, इसलिए लोग फ्यूल से चलने वाली हैचबैक कारों को खरीदते हैं। लेकिन अगले कुछ सालों में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें भी आ सकती हैं और टाटा नैनो भी इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हो सकती है।
क्यों नहीं चल सकी थी Tata Nano
Table of Contents
अपने शुरुआती दौर में इस कार ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और ना जाने कितने ही लोगों का पहली कार का सपना पूरा किया। लेकिन वक्त के साथ इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट बढती गयी जिसका सीधा असर इस कार की कीमत पर पड़ने लगा।
लगातार बदलती तकनीकी और सरकार निर्देशक मांगों के बाद कार की कीमत लगातार बढ़ती जा रही थी जिसके कारण का इस कार की कीमत एक लाख से बढ़कर 2 से ढाई लाख के बीच हो गई। साथ ही सस्ती कीमत पर बाजार में अन्य कंपनी की कारे आ चुकीं थी |
OLA Scooter : कंपनी आपने कस्टमर्स को लौटाने जा रही है 19 हजार रुपये, मामला चौकाने वाला है
जब रतन टाटा को gift me mili Tata Nano EV
टाटा नैनो रतन टाटा की प्रिय कार थी। यह एक बहुत सस्ती कार थी। इस साल फरवरी में रतन टाटा को नैनो की इलेक्ट्रिक कार का गिफ्ट मिला था। यह कार पुणे की मोबाइलिटी सर्विस कंपनी सैंक पॉड सिट एंड गो द्वारा बनाई गई थी। इस कार में 72V की Nano EV है, जिसमें लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। यह कार एक सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसकी स्पीड 60 किमी प्रति घंटे है जो 10 सेकंड में पकड़ लेती हैं। जल्द ही आप इस कार को मार्केट में देखेंगे।
Tata Nano EV Range- hogi jabardast
इस कार की एंट्री मार्केट में बहुत ही शानदार रेंज के साथ होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छोटू इलेक्ट्रिक नैनो में 15.5 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसके साथ BLDC टेक्नोलोजी पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर लगाया जा सकता है। इस बैटरी के साथ दो व चार्जिंग आप्शन मिल सकते हैं जिनमें पहला होम चार्जर हो सकता है जिसकी क्षमता 15A होगी और दूसरा DC फास्ट चार्जर हो सकता है।HOME PAGE यहाँ क्लिक करे TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे LINKDIN यहाँ क्लिक करे
Tata Nano EV me milenge धांसू फीचर्स
tata nano electric में आपको कई नए एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले से कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
Tata Nano EV launch date in india
यदि इस कार की कीमत की बात की जाए तो यह भारतीय मार्केट में 5 लाख रुपए तक हो सकती है। हालांकि, यह अभी तक अधिकारिक रूप से निर्धारित नहीं हुआ है कि यह गाड़ी कब लॉन्च की जाएगी।
Pingback: Yamaha Neo Electric Scooter News: अब इंडिया में लॉन्च नहीं होगा यह Scooter जानें क्या है कारण - Electric Cars
THANK YOU