You are currently viewing Tata Nexon vs Tata Nexon EV, Tata Nexon  की पेट्रोल या इलेक्ट्रिक कार कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट जाने  इनके फीचर्स, माइलेज, मेंटेनेंस के बारे मे
Tata Nexon vs Tata Nexon EV

Tata Nexon vs Tata Nexon EV, Tata Nexon की पेट्रोल या इलेक्ट्रिक कार कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट जाने इनके फीचर्स, माइलेज, मेंटेनेंस के बारे मे

Tata nexon, tata nexon vs tata nexon ev, tata nexon ev price, tata nexon ev mailage

क्या आप नई कार खरीदने की सोच रहे है | हमें जब कोई भी नई कार खरीदनी होती है तो हम उसके बारे में बहुत सारी जानकारी जुटाते हैं।
जैसे की कौन सी कार हमारे लिए ठीक होगी? किस कार का माइलेज कितना है? मेंटेनेंस पर कितना खर्चा होगा?

पहले तो बाजार में केवल पेट्रोल और डीजल की कारे ही हुआ करती थी। लेकिन अब तो इलेक्ट्रिक कार का मार्केट भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में तो कार खरीदने वालों को और भी ज्यादा कंफ्यूजन होगी कि वह इतनी कारों में से कौन सी कार खरीदे है?
तो दोस्तों आज यहां आपको बताने जा रहे हैं टाटा की इलेक्ट्रिक कार Nexon EV और इसके पैट्रोल वैरीअंट Tata Nexon दोनों के कम्पेरिजन के बारें में इन दोनों में कोनसी होगी आपके लिये better चोईस।

कीमत | Tata Nexon vs Tata Nexon EV in Price

अगर हम टाटा नेक्सन के पेट्रोल वैरीअंट के बारे में बात करें तो इसकी कीमत लगभग 7.30 ₹ से शुरू होती है।
जबकि नेक्सन ई वी की प्राइस लगभग 14.24 लाख होगी। अगर देखा जाए तो दोनों कीमत लगभग 7 लाख का अंतर है।


ऐसे में खरीदने के नजरिए से पेट्रोल की कार इलेक्ट्रिक कार से निश्चित तौर पर सस्ती है। कार खरीदने का खर्चा केवल एक बार का ही होता है। जो कि हम सब बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। असली खर्चा तो पेट्रोल और मेंटेनेंस कॉस्ट का होगा जो कि बार-बार हमें लगानी पड़ेगी।

माइलेज | Tata Nexon vs Tata Nexon EV in Mailage


पेट्रोल वाली कारों का माइलेज लगभग 15 से 20 किलोमीटर का ही होता है। Tata Nexon के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि यह 1 लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर दूरी तय कर सकती है।

यदि हम मान लेते हैं कि इसका औसत एवरेज 15 किमी है और हम अच्छे से जानते कि पेट्रोल के भाव ₹100 से ऊपर है। तो इस प्रकार Tata Nexon petro वैरीअंट से 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग ₹650 का खर्चा होगा।
और यही दूरी है अगर हम Tata Nexon EV द्वारा तय करें तो यह खर्चा बिल्कुल आधा हो जाएगा।

क्योंकि इसमें 30kWh पावर की बैटरी है। यह चार्ज होने में 60 मिनट का समय लेती है और कंपनी इसके बारे में दवा करती है कि एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किमी की दूरी तय कर सकती है।
ऐसे मे इसके के द्वारा 100 किमी की दूरी तय करने में पेट्रोल वाली कार से लगभग आधा ही खर्चा होगा।

मेंटेनेंस। Tata Nexon vs Tata Nexon EV in Maintenance

  • ज्यादातर कार कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कारों पर मैक्सिमम 5 साल की सर्विस वारंटी देती है।
  • जबकि Tata nexon EV पर कम्पनी 8 साल की सर्विस की वारंटी देती है। इलेक्ट्रिक कार की सर्विसिंग कॉस्ट डीजल कार के मुकाबले 60 परसेंट तक कम होती है।
Basic InfoNexon EV XZ Plus Lux Dark EditionNexon XE (petrol)
Ex-Showroom PriceRs. 16.85 LakhRs. 7.39 Lakh
Rating 4.14.5
Engine Displacement1199 cc
Body TypeSUVSUV
Fuel TypeElectric(Battery)Petrol
Max Power127bhp118.36bhp@5500rpm
No Of Cylinders3
TransmissionAutomaticManual
Gear Box6 Speed
Drive TypeFWD
माइलेज (ARAI)17.2 Kmpl
टायर साइज़215/60 R16195/60 R16
बूट स्पेस350 Liters350 Liters
Ground Clearance (Laden)205 mm
Steering Mounted Audio ControlYesNo
Cruise ControlNo
एयर बैग्सDriver and PassengerDriver and Passenger
इंशोरेन्सRs. 64,938Rs. 38,069
Tata Nexon vs Tata Nexon EV

यह भी पढ़े :-

New Year offer of Tata Motors | टाटा की गाड़ियों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट। जाने किस मॉडल पर है कितना डिस्काउंट

टाटा नेक्सोन EV | Tata Nexon EV

Tata safari dark edition 2022 | टाटा सफारी डार्क एडिशन 2022 लॉन्च डेट, प्राइस इन इंडिया और फीचर्स

निष्कर्ष | Conclusion

  • अब देखा जाए तो पेट्रोल की कार भले ही खरीदने में सस्ती पड़े लेकिन मेंटेनेंस और सर्विस में तो इलेक्ट्रिक का ही सस्ती पड़ेगी।
  • उपभोक्ताओं के अनुभव से Performance, Comfort और Safety में Tata Nexon ही विजेता है |

FAQ :-

Nexon और Nexon EV में कौनसी कार best हैं ?
Which car is best between Nexon vs Nexon EV?

पेट्रोल की कार भले ही खरीदने में सस्ती पड़े लेकिन मेंटेनेंस और सर्विस में तो इलेक्ट्रिक कार ही सस्ती पड़ेगी। उपभोक्ताओं के अनुभव से performance, comfort और saftey में tata Nexon ही विजेता है |

Nexon और Nexon EV में कौनसी कार सस्ती हैं ?
Which car is cheaper Nexon vs Nexon EV?

टाटा नेक्सन के पेट्रोल वैरीअंट की कीमत लगभग 7.30 ₹ से शुरू होती है।
जबकि Nexon EV की प्राइस लगभग 14.24 लाख होगी। दोनों कीमत लगभग 7 लाख का अंतर है।
देखा जाए तो पेट्रोल की कार भले ही खरीदने में सस्ती पड़े लेकिन मेंटेनेंस और सर्विस में तो इलेक्ट्रिक कार ही सस्ती पड़ेगी।

Nexon EV की प्राइस क्या है ? Price of Nexon EV

Nexon EV की शुरूआती प्राइस लगभग 14.24 लाख होगी

Leave a Reply