You are currently viewing Haryana EV Subsidy Policy | हरियाणा इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी ,फोर व्हीलर,टू व्हीलर,थ्री व्हीलर और स्कूटर पर देगी 30% तक सब्सिडी

Haryana EV Subsidy Policy | हरियाणा इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी ,फोर व्हीलर,टू व्हीलर,थ्री व्हीलर और स्कूटर पर देगी 30% तक सब्सिडी

electric vehicle, electric car, 10 upcoming electric cars 2022 in India, electric cars

 इलेक्ट्रिक  व्हीकल के रुझान को देखते हुए सभी राज्यों ने अपनी-अपनी सब्सिडी पॉलिसी निकालना शुरू कर दिया है इसी के अंतर्गत हरियाणा  ने भी अपनी Haryana ev subsidy policy 2021 को जारी कर  चुकी है जिसे  जल्द ही हरियाणा सरकार लागू करेगी।

 अब तक राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी के मामले में हरियाणा सबसे आगे दिखाई देता है। हरियाणा की इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी  पॉलिसी सबसे अच्छी दिखाई देती है इस पॉलिसी के तहत कुछ ही समय में हरियाणा की सड़कों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल नजर आएंगे इस  पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक विकल्प पर भारी छूट दी गई है साथ में चार्जिंग स्टेशन की फैसिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी प्रावधान है।

हरियाणा इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी का लक्ष्य | Haryana ev Subsidy Policy ka Target

1. वाहनों से बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करना और इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देना।

2. इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बेहतर परिस्थिति का निर्माण करना हरियाणा राज्य के लिए रोजगार बढ़ाना इलेक्ट्रिक व्हीकल के पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग करना

3. 2029 तक हरियाणा सरकार की सभी  बसों को इलेक्ट्रिक बसों में परिवर्तित करना।

4. आईटीआई में इलेक्ट्रिक व्हीकल से संबंधित कोर्सों को लॉन्च करना।

5. पेट्रोल पंप व सरकारी बिल्डिंग में चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना और चार्जिंग स्टेशन बनाना।

6. हाईवे पे मुख्य रोड पर चार्जिंग फैसिलिटी के लिए चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करना।

क्या है हरियाणा इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी | Kya Hai Haryana ev Subsidy Policy

 केंद्र सरकार को देखते हुए सभी राज्य ने अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी लागू की है इस पर हरियाणा सरकार ने भी अपनी Haryana ev Subsidy Policy लागू की है। हरियाणा सरकार यह पॉलिसी अब जल्दी हरियाणा में लागू करने वाली है। इस पॉलिसी में हरियाणा सरकार ने निम्न बातों को ध्यान में रखा है।

1. हरियाणा सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ऑन रोड प्राइस 30 पर्सेंट तक की सब्सिडी देगी।

2. हरियाणा सरकार राज्य सरकार के कर्मचारियों को 100% इंटरेस्ट फ्री लोन देगी।

3. हरियाणा सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को टोल फ्री करेगी।

Haryana EV Subsidy Policy

कौन से व्हीकल पर कितनी सब्सिडी देगी हरियाणा सरकार?

1. इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर या ई-रिक्शा खरीदने वालों को हरियाणा सरकार लगभग ₹25000 तक का कूपन हरियाणा ev  पॉलिसी सब्सिडी के तहत देगी।

2. Haryana ev Subsidy Policy के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने पर हरियाणा सरकार लगभग ₹50000 का कूपन देगी।

3. लगभग 75 हजार तक का कूपन 10लाख तक की फोर व्हीलर खरीदने पर हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाएगा।

 4.10 लाख से ज्यादा की कीमत के व्हीकल पर हरियाणा सरकार लगभग एक लाख का कूपन देगी।

इलेक्ट्रिक कार पर Haryana ev Subsidy Policy के तहत मिलने वाली छूट।

 हरियाणा राज्य सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल फोर व्हीलर पर लगभग 30 परसेंट तक की सब्सिडी देती है। 10लाख तक की कार लेने पर हरियाणा सरकार लगभग 75000 और 10 भाग से ऊपर की कार लेने पर हरियाणा सरकार लगभग एक लाख  का कूपन देगी। वहीं भारत सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लगभग एक लाख 50 हजार तक की सब्सिडी प्रदान करती है।

Electric car priceFame 2 subsidyOn Road PriceHaryana GOVT Subsidy
30%
Haryana GOVT CouponFinal Priceother taxes
(rto+ registration+ insurance
15,00000 1,50,00013,50,0004,05,0001,000008,45,00040,000

Electric Three Wheeler पर Haryana ev Subsidy Policy के तहत मिलने वाली छूट।

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में ई रिक्शा , टेंपो जैसे छोटे वाहन आते हैं। हरियाणा इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पॉलिसी के तहत ऑन रोड कीमत में 30% का डिस्काउंट मिलेगा सातमें उनको 25000 का कूपन मिलेगा।

Electric Three Wheeler priceFame 2 subsidyOn Road PriceHaryana GOVT Subsidy
30%
Haryana GOVT CouponFinal Priceother taxes
(rto+ registration+ insurance
5,0000075,0004,25,0001,27,00025,0002,73,00025,000

Electric Bike Electric Three Wheeler पर Haryana ev Subsidy Policy के तहत मिलने वाली छूट।

हरियाणा सरकार इलेक्ट्रिक बाइक पर ऑन रोड प्राइस पर 30% की सब्सिडी देगी साथ में इलेक्ट्रिक Bike पर FAME इंडिया स्कीम-2 की सब्सिडी के साथ 50000 का कूपन और मिलने पर यह बाइक बहुत ही सस्ते हो जाती हैं।

Haryana ev Subsidy Policy
Electric Three Wheeler priceFame 2 subsidyOn Road PriceHaryana GOVT Subsidy
30%
Haryana GOVT CouponFinal Priceother taxes
(rto+ registration+ insurance
1,70,00045,0001,25,00037,50050,00037,50010,000

Electric Scooter पर Haryana ev Subsidy Policy के तहत मिलने वाली छूट।

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर केंद्र सरकार सब्सिडी बैट्री कैपेसिटी के आधार पर देती है | केंद्र सरकार लगभग 1 kwh पर 15000 की सब्सिडी देती है वहीं हरियाणा राज्य सरकार की सब्सिडी ऑन रोड कीमत पर है इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड कीमत पर 30% की सब्सिडी देती है और पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने के अंदर आप कोई भी इलेक्ट्रिक व्हीकल लेंगे तो इसके लिए अलग से कूपन देती है।

Electric Three Wheeler priceFame 2 subsidyOn Road PriceHaryana GOVT Subsidy
30%
Haryana GOVT CouponFinal Priceother taxes
(rto+ registration+ insurance
1,50,00045,0001,05,00031,50050,00023,50010,000

This Post Has 10 Comments

  1. Karambir Singh

    Kab suru ho rhi h

  2. Yashpal Singh

    Notification about electric policy be done soon.
    When draft was available it was to be notified within two months but no notification till date.
    Please notify policy at an earliest as promised.

  3. Karambir Singh

    Kab suru ho rahi h haryana ev subsidy

  4. Ram Sharan

    Ye sirf dhong hai, pichle 2 saal se aise hi kar rhe hai

  5. Suresh

    Kab suru ho rahi h haryana ev subsidy bhaut dino se wait kr rahe hai

Leave a Reply