You are currently viewing Okinawa Okhi 90: Okinawa Okhi 90 के फीचर्स है कार जैसे,देता है फुल चार्ज पर 160 Km की रेंज
Okinawa Okhi 90

Okinawa Okhi 90: Okinawa Okhi 90 के फीचर्स है कार जैसे,देता है फुल चार्ज पर 160 Km की रेंज

Okinawa Okhi 90, Auto NewsElectric ScooterElectric Vehicles, ev wale

Okinawa Okhi 90: ओकिनावा ऑटोटेक ने ओखी-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का 2023 मॉडल लॉन्च किया है. इस स्कूटर में नई बैटरी और कई नए फीचर्स दिए गए हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.86 लाख रुपये है| किनावा ऑटोटेक नई ओखी-90 स्कूटर की डिलीवरी इस साल सितंबर में शुरू करेगी. कंपनी ने पिछले साल ओखी-90 के पुराने मॉडल को लॉन्च किया था और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अबतक 10,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं|

follow us on google news :- EV WALE

follow us on Threads ( Insta. ) :- EV WALE

Okinawa Okhi 90 देता है फुल चार्ज पर 160 Km की रेंज

ओकिनावा ऑटोटेक ने ओखी-90 स्कूटर के नए मॉडल को लॉन्च किया है. इस स्कूटर में नई लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिससे इसकी रेंज बढ़ गई है. अब यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इसके अलावा, इस स्कूटर की टॉप-स्पीड भी बढ़ गई है और अब यह 80-90 kmph की रफ्तार से चल सकता है. कंपनी ने स्कूटर के साथ माइक्रो चार्जर भी दिया है, जिससे चार्जर ले जाने में परेशानी न हो|

Okinawa Okhi 90 के फीचर्स है कार जैसे | okhi 90 specifications

ओकिनावा ऑटोटेक ने ओखी-90 स्कूटर के नए मॉडल को लॉन्च किया है. इस स्कूटर में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आमतौर पर कारों में ही मिलते हैं. इनमें एंटीथेफ्ट अलार्म, जीपीएस नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं. कंपनी ने ओकिनावा कनेक्ट स्मार्टफोन एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है, जिससे ग्राहक स्कूटर को रिमोट एक्सेस से कंट्रोल कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से ग्राहक स्कूटर के बैटरी लेवल और स्पीड को कहीं से भी देख सकते हैं, फिर चाहे स्कूटर कोई और इस्तेमाल कर रहा हो|

READ MORE EV VS PETROL CAR: ईवी और डीजल-पेट्रोल वाली कार के टायर में भी होता है अंतर? यहां जानें सभी सवालों के जवाब

Budget Electric Scooter: 40 हजार से भी कम कीमत में खरीदें शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 

Kinetic Green Zoom Electric Scooter: मात्र ₹2,275 रुपए की EMI में खरीदें,40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाला ये Electric Scooter

ओकिनावा ओखी-90 ई-स्कूटर में बेहतर सुरक्षा के लिए कई इंटेलिजेंट फीचर्स दिए गए हैं. ये फीचर्स तंग पार्किंग स्थानों से बाहर निकलने में राइडर की मदद करते हैं. इसके अलावा, यह स्कूटर पार्क रहने पर कंपन को महसूस कर सकता है और पता लगा सकता है कि इसके साथ छेड़छाड़ की जा रही है या नहीं. ऐसे मामलों में, एंटीथेफ्ट अलार्म बज उठता है.

HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे
Okinawa Okhi 90

Leave a Reply