You are currently viewing China Launch XPENG G9 SUV | चीन ने लॉन्च की एक्सपेंग G9 SUV
XPENG G9 SUV

China Launch XPENG G9 SUV | चीन ने लॉन्च की एक्सपेंग G9 SUV

 दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर अलग-अलग कंपनियां काम कर रही है | हर कंपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने में लगी है | चीन की कंपनी एक्सपेंग मोटर्स ने एक इलेक्ट्रिक कार को तैयार किया है इसका नाम XPENG G9 SUV है |इलेक्ट्रिक कारों को पसंद भी किया जा रहा है पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों का रुझान अब इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है |

इलेक्ट्रिक कारों के महंगे होने के बावजूद भी लोग इलेक्ट्रिक कारों को पसंद कर रहे हैं दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियां ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है | इसको देख कर लगता है कि आने वाला कल इलेक्ट्रिक वाहनों का होने वाला है |

एक्सपेंग जी 9। XPENG G9 SUV

                        दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर हर कंपनी अपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने में लगी है | चीनी कंपनी ने एक लिपिक कार को लांच किया है इस इलेक्ट्रिक कार का नाम XPENG G9 SUV है | यह एक बेहतरीन कार साबित होने वाली है | यह एक स्मार्ट एसयूवी कार है यह कार बहुत कम समय में चार्ज होने वाली कार है जो  ग्राहक के लिए अच्छी बात है। एक्सपेंग मोटर्स ने इसे इलेक्ट्रिक कार को 2021 इवेंट  ऑटो  गुआंगजो  के दौरान पेश किया है | पर्यावरण से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है। कंपनी के मुताबिक यह G9 एसयूवी पूरी तरह से आरामदायक और  स्पेशियस है।

XPENG G9 SUV

Specification Of xpeng G9 SUV | एक्सपेंग G9 एसयूवी की विशेषताएं।

XPENG G9 SUV  कार की विशेषताओं की बात करें तो इसमें अद्भुत विशेषताओं से भरी है | चीन की एक्सपेंग मोटर्स कंपनी ने इसे बहुत यूनिक कार बनाई है इस गाड़ी में सेफ्टी के साथ-साथ एडवांस ड्राइवर सिस्टम XPILOT 4.0 ADAS  दिया है XPENG G9 SUV कार में नेक्स्ट जेनरेशन एक्सपावर 3.0 पावरट्रेन सिस्टम भी दिया है | जो चीन से पहले 800 वोल्ट उच्च वोल्टेज प्रोडक्शन के साथ आता है यह इलेक्ट्रिक कार 5 मिनट की चार्जिंग में 200 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है ऐसा कंपनी का दावा है | यह ऑटोनॉमस कार के लिए नया सिस्टम है जो कार को सुरक्षित बनाता है इस कार में कॉकपिट फीचर भी दिया  है।

INTERIOR DESIGN | आंतरिक डिजाइन।

G9 SUV  के आंतरिक डिज़ाइन की बात करें तो इसमें फुल्ली फंक्शनल स्टेरिंग और इसमें 10 से 12 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिससे इसकी जो डिस्प्ले है वह बड़ी नजर आती है डेसबोर्ड पर फ्लोटिंग स्क्रीन को स्टैंड किया गया है।

Launching Update | लॉन्चिंग अपडेट

 इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है हालांकि इस कार को पेश तो कर दिया गया है | अनुमान लगाया जा रहा है कि इस  इलेक्ट्रिक  कार G9 SUV को 2022 में लांच किया जा सकता है इस कार की खास बात जो सबको आकर्षित कर रही है | वह यह है कि यह 5 मिनट की चार्जिंग में 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है अभी तक कंपनी ने इसकी रेंज व कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है | इस कार को पर्यावरण से जुड़े सभी स्टैंडर्ड को अनुसरण करके तैयार किया गया है।

XPeng G9 SUV कीमत क्या है ?

अभी तक इस की कीमत का अंदाजा 62,000 के बराबर आंकी गई |

यह कार एक बार चार्ज होने पर कितनी दूर चलेगी ?

जानकारी के मुताबिक, यह ईवी कार सिर्फ 5 मिनट के चार्ज में 200 किमी की रनिंग तय कर सकती है |

Leave a Reply