(Kia EV9, Kia EV6, electric vehicle, electric car, electric scooter, electric vehicle hindi, electric car hindi)
कार कंपनी kia भारत में जल्दी अपनी इलेक्ट्रिक कारों की सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। यह आने वाले कुछ सालों में लगभग 14 इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय बाजार में उतारेगी। इस सीरीज में किया ने Kia ev9 को लॉन्च करने का मन बना लिया है जो कि भारतीय बाजार में अगले साल तक देखने को मिलेगी| यह माना जा रहा है कि यह कार Kia EV6 को टक्कर देगी।
Kia EV9 के फीचर्स।
Table of Contents
- E-GMP प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा
- इसका जीटी वर्जन 569 bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा।
- किआ ईवी9 में करीब 90kWh की बैटरी हो सकती है, जिसके बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर सकती है।
- साथ ही इसकी स्पीड भी काफी जबरदस्त हो सकती है।
Kia EV6
किआ ईवी6 एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है, जिसे हैचबैक और एसयूवी का कॉम्बो माना गया है। अमेरिकी मार्केट में पेश किआ ईवी6 की अमेरिका में कीमत 30 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये के बीच है। इस मिड रेंज इलेक्ट्रिक एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट्स की बैटरी रेंज 373 किलोमीटर से 500 किलोमीटर तक की होगी। किआ ईवी6 की टॉप स्पीड 188 kmph तक की है और इसे महज 5.1 सेकेंड में 0-96kmph तक की स्पीड से चला सकते हैं। किआ ईवी6 देखने में काफी शानदार है और इसके फ्रंट और रियर लुक देख आपका दिल खुश हो जाएगा। यह किसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की तरह लगती है।
Kia EV9 v/s Kia EV6
FEATURS | KIA EV9 | KIA EV6 |
Battery | 90kwh | 80kwh |
Range | 400km | 375km |
kia ev6 Price
अमेरिकी मार्केट में पेश किआ ईवी6 की अमेरिका में कीमत 30 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये के बीच है