You are currently viewing Matter Electric Bike: India की पहली गियर वाली Electric Bike, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग
Matter Electric Bike

Matter Electric Bike: India की पहली गियर वाली Electric Bike, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

Matter नाम की अहमदाबाद में स्थित स्टार्टअप कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है जो गियर के साथ आती है। इस नाम से जाने वाली Matter Electric Bike है जो इलेक्ट्रिक होते हुए भी गियर की सुविधा प्रदान करती है। अब इस शानदार बाइक की प्री बुकिंग की घोषणा की गई है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी बुकिंग 17 मई 2023 से शुरू होगी।

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक भारत में 25 शहरों में उपलब्ध होगी। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप इस बाइक को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से भी बुक कर सकते हैं।

Matter Electric Bike स्पेसिस्फिकेशन

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक पहली गियर वाली बाइक है, जो 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस ट्रिम ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी इस बाइक के दो मॉडल लॉन्च करेगी, पहला है Matter Aera 4000 और दूसरा है Matter Aera 6000+। लेकिन अभी दोनों बाइक की जानकारी शेयर नहीं की गई है। अभी बाइक के दो वैरिएंट उपलब्ध हैं – Aera 5000 और Aera 5000+ मॉडल।

  • Aera  5000 और Aera 5000+ वैरिएंट में 5 kWh की लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है
  • मैटर ऐरा 5000 और ऐरा 5000+ में 10 kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है
  • बाइक में 4 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है. 
  • एक बार चार्ज करने पर यह बाइक 125 किमी की रेंज देती है 
  • Aera 6000 और 6000+ मॉडल में 6 kWh का बैटरी पैक ऑप्शन मिलेगा जो रियल वर्ल्ड कंडीशन में 150 किलोमीटर की रेंज देगा।

READ MORE:- Electric scooter VS Petrol Scooter | इलेक्ट्रिक लें या पेट्रोल स्कूटर, पहले समझ लें दोनों का गणित, नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा।

Hero Electric: ₹25,000 सस्ते हुए Hero के यह इलेक्ट्रिक स्कूटर , जाने कोनसा है बेस्ट।

Avon E Plus: इलेक्ट्रिक मोपेड, लाइसेंस और कागजात की जरूरत नही , खरीदे 25000 में

Matter Electric Bike फीचर्स

Matter Aera बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है। यह बाइक इंट्रीग्रेटेड LED हेडलाइट, मोटर गार्ड, स्प्लिट सीट, LED टेल लाइट, स्प्लिट ग्रैब रेल, फ्रंट एंड और र�����यर डिस्क ब्रेक ABS जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। इसके साथ, बाइक में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट, कीलेस ऑपरेशन, OTA अपडेट्स, प्रोग्रेसिव ब्लिंकर्स और वेलकम लाइट्स जैसी सात इंच के टच-कंपैटिबल LCD डिस्प्ले भी हैं।

Matter Electric Bike Top Speed

  • यह बाइक 6 सेकेंड में 0 To 60 की स्पीड पकड़ लेती है 
  • बाइक स्पोर्ट्स मोड़ में 95Kmph की स्पीड देती है 
HOME PAGE यहाँ क्लिक करे
TELEGRAM GROUP यहाँ क्लिक करे
INSTAGRAM यहाँ क्लिक करे
FACEBOOK PAGE यहाँ क्लिक करे
LINKDIN यहाँ क्लिक करे
YOUTUBE यहाँ क्लिक करे

Matter Electric Bike Booking

17 मई से Matter Aera की प्री-बुकिंग शुरू होगी। इस बाइक की पहली चरण में देश के 25 शहरों में प्री-बुकिंग के लिए विंडो खुलेंगे। इन शहरों में हैदराबाद, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, कृष्णा, बंगलौर, मैसूर, चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पुणे, नागपुर, नासिक, अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, जयपुर, इंदौर, दिल्ली NCR, पटना, लखनऊ, कानपुर, गुवाहाटी, कामरूप, कोलकाता, भुवनेश्वर और कोरधा शामिल हैं।

Matter Electric Bike price

बात करे इसकी कीमत की तो इस बाइक की कीमत भारत में 1.44 लाख रुपए है।

Leave a Reply