दोस्तों भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत हो चुकी है और निकट भविष्य में आने वाले कुछ सालों में हमें इलेक्ट्रिक वाहन हर जगह दौड़ते नजर आएंगे लेकिन हम जानते हैं जैसे इंधन वाले वाहनों के लिए इंधन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार इन इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है। भारत के कई राज्यों में Charging Station लग चुके है|
किसी इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने के लिए उसमें एक बैटरी होती है जिसे पावर देने के लिए हम उसे चार्ज करते हैं जिसके लिए बिजली की आवश्यकता होती है।
इलेक्ट्रिक वाहनों को हम दो तरह से चार्ज कर सकते हैं-
(a). AC Charging (slow charging)
(b). DC Charging (fast charging)
भारत की बात करें तो वर्तमान में यहां बहुत कम EV charging station है लेकिन भविष्य की मांग को ध्यान में रखते हुए भारत में चार्जिंग स्टेशनों पर काम शुरू हो चुका है।
वर्तमान में भारत में उपलब्ध चार्जिंग स्टेशन | Available Charging Station in India
Table of Contents
वर्तमान की बात की जाए तो भारत में लगभग 427 EV charging station से जिनमें 77 स्टेशन एनएच पर वह 350 के लगभग 7 राज्यों में दिल्ली और चंडीगढ़ में स्थित है इन का विस्तृत विवरण हम यहां दे रहे हैं।
(1). राजमार्गों पर स्थित 77 charging station
* दिल्ली-आगरा NH – 29 charging station
* दिल्ली-चंडीगढ़ NH – 24 charging station
* मुंबई-पुणे NH -15 charging station
* जयपुर-दिल्ली NH- 9 charging station
(2). अन्य 350 charging station
* चंडीगढ़ – 48
* दिल्ली – 94
* जयपुर – 45
* रांची – 29
* हैदराबाद – 50
* गोवा – 17
* आगरा – 10
* शिमला – 7
* लखनऊ – 1
https://electriccarhindi.com/electric-car-charging/
भारत में प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशन योजनाएं | Proposed Charging Station Schemes in India
भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को ध्यान में रखकर भारत सरकार व निजी कंपनियां इन वाहनों के लिए charging station बनाना प्रारंभ कर दिया है इसी क्रम में भारत में कुछ इस चार्जिंग स्टेशन योजनाओं की जानकारी हम यहां साझा कर रहे हैं।
(1). भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित EV charging station
भारत में बढ़ते इंधन के दामों व प्रदूषण से निजात पाने के विकल्प में इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ता जा रहा है इसे देखते हुए भारत सरकार ने इनके charging station की समस्या को ध्यान में रखकर भारत में नये चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना करने की घोषणा की है।
भारत सरकार ने 24 राज्यों में EV charging station लगाने की बात कही है। फेम इंडिया स्कीम के तहत भारत के 62 शहरों में 2636 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
भारत सरकार के ही मंत्री प्रकाश जावेडकर ने घोषणा की है जिसमें बताया गया है कि सरकार ने 1633 फास्ट चार्जिंग स्टेशन व 1003 नॉर्मल चार्जिंग स्टेशन के लिए अनुमति दे दी है इन स्टेशनों पर लगभग 14000 चार्जर उपलब्ध होंगे।
चार्जिंग स्टेशनों की स्थिति इस प्रकार होगी।
* महाराष्ट्र – 317 * हरियाणा – 50
* गुजरात – 288 * मेघालय – 40।
* आंध्र प्रदेश – 266। * बिहार – 37
* तमिलनाडु – 256 * सिक्किम – 29
* उत्तर प्रदेश – 207 * जम्मू – 25
* राजस्थान – 205 * श्रीनगर – 25
* कर्नाटक- – 172 * छत्तीसगढ़ – 25
* मध्य प्रदेश – 159 * असम – 20
* पश्चिम बंगाल – 141 * उड़ीसा – 18
* तेलंगाना – 138 * उत्तराखंड – 10
* केरल – 131 * पांडुचेरी – 10
* दिल्ली – 72 * हिमाचल प्रदेश – 10
* चंडीगढ़ – 70
(2). देश की सरकारी तेल कंपनियां लगाएगी charging station
भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार देश की सरकारी पेट्रोल कंपनियां EV charging station लगाएगी।
(a). IOCL (Indian Oil Corporation Limited)
भारत की तेल कंपनी इंडियन ऑयल आने वाले 3 सालों में लगभग 10,000 चार्जिंग स्टेशन लगाएगी IOCL के चेयरमैन एस एम वैद्य ने इसकी घोषणा की है।
एसएम वैद्य ने कहा है कि 10000 में से 2000 स्टेशन अगले 12 महीनों में लगाए जाएंगे इसके बाद अगले 2 सालों में बाकी 8000 EV charging station भी स्थापित कर दिए जाएंगे।
(b). BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited.)
भारतीय तेल कंपनी बीपी सीएल के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि बीपीसीएल ने 7000 EV charging station लगाने का निर्णय किया है जिन्हें ‘एनर्जी स्टेशन’ के नाम से जाना जाएगा।
(c). HPCL (Hindustan Petroleum Corporation Limited)
देश की एक और तेल कंपनी HPCL ने भी देश में 5000 चार्जिंग स्टेशन खोलने की बात कही है HPCL के सीएमडी मुकेश कुमार सुराणा ने यह जानकारी दी है कंपनी लगभग 5000 पेट्रोल पंपों पर EV charging station लगाएगी।
(3). Jio-BP व Blusmart की संयुक्त योजना
भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड व UK की BP ने भारत के ऑल इलेक्ट्रिक ride-hailing प्लेटफार्म Blusmart के साथ करार करने की घोषणा की है इसके तहत देश में EV चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी कंपनी पहले चरण में दिल्ली NCR में EVcharging station लगाएगी जहां पर हर स्टेशन पर लगभग 30 वाहनों को एक बार में चार्ज करने की क्षमता होगी।
(4). मनाली-लेह हाईवे NH – 4 पर 18 EV charging station
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी Shuchi Anant Virya ने Lithium Urban Technologies और Fourth Partner Energy के साथ मिलकर Powerbank ब्रांड बनाया है जिसने भारत में सबसे अधिक ऊंचाई पर चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं यह लगभग 10000 फीट की ऊंचाई( समुद्र तल से) पर है। कंपनी ने NH-4 पर 18 चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं वह भी केवल 10 दिनों में।
चार्जिंग स्टेशनों का नया टैरिफ मॉडल | New Tariff Model of Charging Stations
EV charging station के लिए नए टैरिफ नियमों का प्रावधान नेशनल इलेक्ट्रिसिटी के लिए जारी Draft में किया गया है इसके तहत टाइम ऑफ द डे टैरिफ का मॉडल अपनाया जाएगा दिन के 24 घंटों में अलग-अलग वक्त पर बिजली की दरें अलग अलग होगी हालांकि यह दरें मांग पर निर्भर करेगी दिन के व्यस्ततम समय में चार्जिंग दरें ज्यादा होगी जैसे कि शाम का समय वही सुबह के वक्त चार्जिंग दरें कम होगी।
जानिए अपने पास स्थित चार्जिंग स्टेशन के बारे में | Know about the charging station near you
दोस्तों अगर आप किसी इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग करते हैं और अपने आसपास सबसे करीब स्थित EV charging station के बारे में जानना चाहते हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ Apps के बारे में बता रहे हैं जो आपको अपने करीबी चार्जिंग स्टेशन ढूंढने में मदद कर सकते हैं।
(1) Ev Plugs
(2) Statiq
(3) Chargegrid
(4) Plug Ngo
(5) TATA Motors – (website)